Bank Account Transfer Application in English | Hindi

Published by sarkariexpert on

bank account transfer application

Bank Account Transfer Application In Hindi: Hello Friends! Are you searching for Bank Account Application Transfer in Hindi, we have written this application for you. You can copy this application from our website.

कभी कभी हमें बैंक खाता ट्रांसफर करने की जरूरत पड़ जाती है तो हमें बैंक को एक ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखना पड़ता है जब हम कसी नजदीकी ब्रांच में अपना खता चाहते हों या फिर हमने किसी दुसरे सहर में शिफ्ट किया हो तो ऐसे में आपको बैंक को एक लिखित प्रारूप देना पड़ता है जैसे की पहले आपका खता कहाँ था और अब आप अपना खता कहाँ चाहते है

बैंक खता ट्रांसफर एप्लीकेशन को यहाँ पर बताया गया है आप इसे कॉपी कर के रख सकते है या फिर प्रिंट कर सकते है या फिर इस पेज को बुकमार्क कर के रख ले ।

Bank Account Transfer Application in Hindi, बैंक खाता ट्रांसफर

सेवा में ,श्री मान जी शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक चांदनी चौक, दिल्ली विषय : बैंक खता ट्रांसफर करने हेतु निवेदन पत्र । महोदय,सविनय निवेदन है की मेरा आपके बैंक में बचत खता है मेरा नाम अंकुश कुमार है और मेरा खता नंबर 123456789 है मैंने अपना निवास स्थान बदल दिया है और मैं अब दिल्ली में संपूर्ण रूप से रह रहा हूँ अतः मैं अपना खाता दिल्ली चांदनी चौक में ट्रांसफर करवाना चाहता हूँ । इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूँ की आप मेरे खाते को जल्द से जल्द ट्रांसफर करने की कृपा करें । धन्यवाद !नाम —- अंकुश कुमार खता नंबर ——-123456789नया खाते का पता —– चांदनी चौक नै दिल्ली मोबाइल नंबर —–1234567800दिनांक _______________

Bank Transfer Account Application In English

To,
The Branch Manager
Punjab National Bank
Chandni Chowk, Delhi

Subject: Request letter for transfer of bank account.
Sir,
I humbly request that I have a savings account in your bank, my name is Ankush Kumar and my account number is 123456789 I have changed my residence and now shifted permanently to Delhi so kindly transfer my account to Delhi Chandni Chowk.
That’s why I request you to transfer my account as soon as possible.
Thank you!


Name —- Ankush Kumar

Khata No——-123456789

New Account Address —– Chandni Chowk New Delhi

Mobile Number—–1234567800

Date _______________

Note: कृपया इस एप्लीकेशन में दिए गए सभी बोल्ड लेटर्स को आप अपनी सुविधा अनुसार जरूर चेंज करें धन्यवाद !

Also Read: Job Application Letter in Hindi

आशा करते है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आप को थोड़ी सी भी मदद मिली हो तो इस पेज शेयर जरूर करें जिससे दूसरों को भी फायदा मिल सके धन्यवाद !


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *